नवगछिया : प्रखंड अंतर्गत झंडापुर में पुलिस ने सोमवार की देर रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए देसी शराब समेत शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है।

इस बारे में नवगछिया पुलिस जिला एसपी पूरण झा ने बताया कि झंडापुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि औलियाबाद के योगेंद्र उर्फ जोगो सिंह और रूपेश कुमार दोनों देसी शराब बना रहे हैं।

पुलिस टीम की छापेमारी में तालाब के पास 20 लीटर देसी निर्मित शराब, शराब बनाने का उपकरण जैसे पांच लीटर वाला एक गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप समेत एक भट्टी आदि भी बरामद किया। बताया कि केस दर्ज कर ली गई है।