नवगछिया : झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद से 6.5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर थाना की ओर से कार्रवाई करने पर औलियाबाद निवासी स्व. सहदेव साह का पुत्र महेश साह के घर से देसी शराब बरामद किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि महेश साह पर प्राथमिकी दर्ज की गई।











