नवगछिया:  झंडापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरियो गांव महंत स्थान के पास से रविवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कट्टा और गोली के साथ दो शातिर को गिरफ्तार किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि हरियो के संतोष सिंह और अनोज सिंह को एक पिस्टल, तीन गोली और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले में थाना में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

वही आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी को बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर से बिहपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सिंह को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।