नवगछिया :  पुलिस ने हरियो निवासी मकुनी कुमार को पांच लीटर अवैध देशी शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। झंडापुर थाने को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल सवार हरियो से एनएच-31 पर शराब लेकर जा रहा है।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए गश्ती दल ने हरियो ढाला के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। जब कुमार ने जांच होते देखी तो भागने की कोशिश की, लेकिन हथियारबंद पुलिसकर्मियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

बरामद शराब के आधार पर उसके खिलाफ बिहार शराब निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई और उसे जेल भेज दिया गया।