नवगछिया : रंगरा थाना के सधुवा चापर में कॉलेज गई छात्रा की हत्या के मामले का नवगछिया पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी मृतक छात्रा के प्रेमी प्रिंस कुमार, पिता पुरण मंडल, घर सधुवा चापर दियरा रंगरा को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई। एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीपीओ ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता की। बताया, 31 मई को वादी लड़की के पिता ने लिखित आवेदन दिया कि 30 मई को दोपहर एक बजे उनकी 19 वर्षीय पुत्री जीबी कॉलेज नवगछिया के लिए घर से निकली थी जो लौटकर वापस नहीं आयी। इस संबंध में रंगरा थाना में केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसी क्रम में तीन जून को रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ रेलवे ढाला के पास मकई की खेत में उक्त अपहृता का शव पाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नवगछिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की गई। प्रेमिका की बेवफाई बनी हत्या की वजह गिरफ्तार आरोपी और मृतक छात्रा के प्रेमी प्रिंस ने बताया कि छात्रा और उसके बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह छात्रा से शादी करना चाहता था।

इसका छात्रा अब विरोध करने लगी थी। वह दूसरे लड़के से भी बातचीत करती है। 30 मई को उसने छात्रा को फोन कर अपने साथ चलने के लिए बुलाया। वे तीनों शाम को रेलवे ढाला के पास मकई की खेत में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके द्वारा छात्रा को शादी के लिए दबाव दिया गया, लेकिन छात्रा ने इसका विरोध किया। इस आक्रोश में प्रेमी ने प्रेमिका के दोनों हाथ को गमछा से बांधकर उसी के दुपट्टा को गले में लपेटकर हत्या कर छात्रा का शव साइकिल एवं कागजात को मकई खेत में छिपा दिया। दुष्कर्म और एसिड से जलाने की नहीं है पुष्टि : घटना के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया।

चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत का कारण स्ट्रांगगुलेशन (गला दबाकर हत्या) बताया गया है। छात्रा के साथ किसी भी तरह की दुष्कर्म और शरीर पर एसिड डालने की पुष्टि नहीं हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है। प्रेम के बीच तीसरे की इंट्री बनी हत्या की वजह बताया जाता है कि मृतक छात्रा का प्रिंस से लंबे समय से प्रेम चल रहा था। दोनों ने जीने-मरने की कसमें खायी थी और शादी करनेवाले थे। इसी दौरान एकाएक छात्रा प्रिंस से दूरी बनाने लगी। जिससे उसको शक हो गया और उसने पता लगाना शुरू किया। उसे पता चल गया कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से भी बात करती है। वहीं से हत्या करने की साजिश रची जाने लगी। विशेष टास्क टीम ने पायी सफलता : घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सूचना के आधार पर छह जून को कांड के मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को नवाबगंज कटिहार से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।