बिहपुर । प्रखंड अंतर्गत मड़वा गांव स्थित ब्रजलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव शुरू होते ही यहां शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। इधर मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा, कमेटी के सदस्य चंदन चौधरी, गोपाल चौधरी और डब्लू राय आदि ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर यहां 30 हजार डाकबम समेत 75 हजार शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं दूसरी सोमवारी पर यहां मंदिर परिसर समेत पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से सुबह से देरशाम तक गूंजता रहा। यहां रविवार की देर रात से बड़ी संख्या में डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगाजल पहुंचने लगे थे।

यहां के विधि व्यवस्था के सुचारू में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान सहित मृत्युंजय पाठक, विलाश, विजय राय, शंभू, वीरकुंवर सिंह व सुधीर आदि मौजूद थे। वहीं मेलाक्षेत्र में मौजूद बिहपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्​दार ने बताया कि यहां मेडिकल कैंप इस बार भी लगाया गया है।