नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजूटोल गांव में रविवार की सुबह करीब आठ बजे दूध लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. कुशहा के सतन साह का पुत्र परमजीत कुमार भोजूटोल गांव में किसी व्यक्ति के दरवाजे पर डेयरी चलाता है, जहां पशुपालक दूध देने जाते हैं. भोजूटोल के शंकर शर्मा का पुत्र मनीष शर्मा उर्फ मनीष नागर वहां से नियमित दूध खरीदता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विक्रेता के बकाया पैसा मांगने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. कुशहा के परमजीत के परिजन सूरज ने बताया कि जदयू नेता मनीष दबंगई कर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर केन और दुग्ध मापक यंत्र को तोड़ केन क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले में परमजीत कुमार ने भवानीपुर थाना में भोजूटोल गांव के शंकर शर्मा के पुत्र मनीष शर्मा व स्व रघुनंदन शर्मा के पुत्र अमिताभ शर्मा पर गाली-गलौज कर लाठी व केन से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा आवेदन दिया है.

मनीष ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. मनीष ने भी प्रथम पक्ष के विरुद्ध भवानीपुर थाना में गाली-गलौज व मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा कर आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन मिला है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है