नवगछिया । मध्य विद्यालय बाबू टोला के शारीरिक शिक्षक दीपक कुंवर मंगलवार को विद्यालय से साइकिल पर अपने घर तेतरी लौटने के क्रम में मालपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए।
अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया से उन्हें मायागंज रेफर कर दिया गया। मायागंज से गंभीर स्थिति के कारण सिलीगुड़ी के लिए रेफर किया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उनकी मौत की खबर से शिक्षक समाज में शोक की लहर है। शिक्षक संघ के युगेश कुमार ने सरकार से मृत शिक्षक के परिजनों को बीस लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।













