नारायणपुर | दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को बिहपुर और भवानीपुर थाना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बिहपुर में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सत्यनारायण पंडित की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर के संचालन में हुई। बैठक में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मानने, पूजा कमेटियों से वॉलेंटियर को आई कार्ड देने या एक रंग के कपड़े पहनने की अपील की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पंडालों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने कहा कि पंडालों में अश्लील गाना व डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिमाओं का विसर्जन समय पर करना होगा। पूजा में पुलिस गश्ती करेगी। कहा गया कि पंडाल के समीप असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे तो तत्काल पुलिस को सूचना देंगे। किसी तरह के अफवाह से बचें।

बैठक में सीओ लवकुश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार, दरोगा धर्मवीर कुमार, महंत नवल किशोर दास, जिप सदस्य मोइन राइन, मो. इरफान अलाम, प्रवीण कुमार, गौरव कुमार, अशोक गोस्वामी आदि मौजूद थे। वहीं भवानीपुर थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ खुशबू कुमारी व संचालन थानाध्यक्ष महेश कुमार ने किया। बैठक में सीओ विशाल अग्रवाल उप प्रमुख अशोक यादव, मंटू यादव, अमरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, प्रीतम मिश्र, ईशो यादव, नीरज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।