नवगछिया :गोपालपुर थाना के तिनटंगा में 14 नंबर मुख्य सड़क के किनारे स्थित मुकेश खाद बीज भंडार की दुकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए के बीज और सामान चोरी कर ले गए। घटना सोमवार देर रात हुई। पीड़ित दुकानदार ने गोपालपुर थाने में आवेदन दिया है। बताया है कि मंगलवार सुबह वह दुकान पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे। अंदर जाने पर पता चला कि मक्के व गेहूं के बीज के करीब 231 बोरी गायब है। साथ ही सात हजार नकद, बैटरी, इनवर्टर भी चोर उठा ले गए गए हैं। उनकी दुकान से कुल 4 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। घटना की जानकारी के बाद गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि घटना की जांच जांच के बाद मामला दर्ज कर किया जाएगा।

थाना से 300 मीटर की दूरी पर हुई चोरी गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक तरफ जहां चोरी की घटना बढ़ रही है। ऐसे में पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए पीड़ित को ही दोषी मान रही है। गोपालपुर थाना क्षेत्र से महज 300 मीटर की दूरी पर तिनटंगा मकनपुर 14 नंबर मुख्य सड़क के पास खाद बीज भंडार में चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद जांच करने पहुंची गोपालपुर पुलिस के पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि घटना प्रतीत नहीं हो रही है। पीड़ित का कहना है कि गेट का ताला तोड़ा गया है। लेकिन ताला बरामद नहीं हुआ है। रविंद्र सिंह का कहना है कि इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए नाटक का संदेह हो रहा है।

महाजन से उधार लिया था बीज दुकानदार मुकेश ने बताया कि दियारा इलाकों में मक्का और गेहूं की फसल की बुआई का समय है। नवगछिया बाजार से होलसेल दुकानदारों से मक्का गेहूं का बीज लेकर आए थे। लेकिन चोरी की इस घटना से अब वह कर्ज में डूब गए हैं। मुकेश ने बताया कि इंश्योरेंस भी करवाया था मगर बैंक का रवैया इतना उदासीन है कि इंश्योरेंस की प्रक्रिया से पैसे मिलने में काफी देरी होगी।