भागलपुर से नवगछिया तक 9.8 किमी एनएच 131बी के लिए मेंटेनेंस शुरू कर दिया गया है। यह जिम्मा भागलपुर की सौरभ कुमार शौर्य नाम की एजेंसी को मिला है। इस सड़क पर ज्यादा गड्ढे हैं। दिसंबर तक एजेंसी को मेंटेनेंस कार्य करना है। एनएच विभाग का दावा है कि इस सड़क पर गड्ढे नहीं होंगे।

जहां भी समस्या होगी उसे एजेंसी के माध्यम से सही कराया जाएगा। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस रोड में राहगीरों को गड्ढे से निजात मिलेगी।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस हिस्से में जहां कहीं भी गड्ढा होगा उसे पैच कराया जाएगा। एजेंसी को यह काम 17 लाख रुपए से करना है। एजेंसी ने यह काम भागलपुर विक्रमशिला सेतु की तरफ से शुरू कराया है