
नवगछिया । इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ के समीप गंगा घाट पर अपने दादा का अंतिम संस्कार करने आए पोते और उनके एक रिश्तेदार की डूबने से मौत हो गई। मृतक पूर्णिया जिले के रुपौली मोहनपुर थाना क्षेत्र के नगडहरी गांव निवासी अर्जुन शर्मा के पुत्र तूफानी कुमार (16) और उसके रिश्तेदार के पुत्र पीयूष कुमार (12) हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी के अनुसार नगडहरी निवासी सुनील शर्मा के पिता का निधन हो गया था। बुधवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए घर से परिवार के लोग इसमाईलपुर थाना क्षेत्र के जाह्नवी चौक विक्रमशिला सेतु के नीचे गंगा नदी घाट पर पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग गंगा स्नान करने लगे। इस दौरान पीयूष एवं तूफानी दोनों गहरे पानी में चले गए।
जिससे दोनों डूब गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन अत्यधिक पानी पी लेने के कारण दोनों की मौत हो गई थी। इस्माईलपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि डूबने से दोनों की मौत हो गई।