नवगछिया : बिहपुर में कौमी एकता, आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का प्रतीक मिल्की गांव स्थित सैय्यदाना हजरत दाता मांगन शाह रहमतूल्ला अलैह का सलाना उर्स-ए-पाक सोमवार से रात 12.6 बजे पहली चादरपोशी के साथ शुरू हो गया। पहली चादरपोशी के मौके पर देर रात मजार समेत पूरे मेला क्षेत्र में हजारों की संख्या में जायरीनों की भीड़ रही।

परम्परा के अनुसार हिन्दू कायस्थ परिवार के श्री मजूमदार के वंशज हीरा कुमारी, उज्ज्वल कुमार दास एवं अक्षय दास ने अपने पूरे परिवार के साथ दाता की चादरपोशी की एवं दूसरी चादरपोशी बिहपुर सीओ रतन लाल ने किया। इसके बाद आमलोगों द्वारा चादरपोशी का सिलसिला शुरू हो गया।

लोगों के द्वारा चादरपोशी के नियाज फातिया खानी अपनी मन्नत के अनुसार मुर्ग, खस्सी का पका गोश्त पुलाव व मिठाई आदि चढ़ाते हैं। उर्स के मौके पर लगा मेला भी अपने पूरे शबाब पर है। उर्स के सफल संचालन में उर्स इंतेजामिया कमेटी के सदर अज़मत अली, नायब सदर इरफान आलम, सचिव अबुल हसन, उपसचिव असद राही, कोषाध्यक्ष शाह वकील के आलावे शहाबुद्दीन, शाह कासिम, तस्लीम, रबूल हसन, सोहराब आलम, फिरोज आलम, मुस्तकीम आलम, महमूद गजनवी, मोहम्मद अरशद आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

Whatsapp group Join

वहीं उर्स में सुरक्षा व्यवस्था में महिला व पुरुष पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इसकी निगरानी इंस्पेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान एवं बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार कर रहे हैं। मंगलवार को बिहपुर खानकाह की ओर से सज्जादानशीं हजरत अली कौनेन खां फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं मौलाना अली सब्बर खां फरीदी की अगुवाई में दाता की मजार पर चादरपोशी होगी।