
नवगछिया” दहेज के लिए ससुरालवालों ने महिला के साथ मारपीट की। इसको लेकर पीड़िता रंगरा के भीमदास टोला निवासी सीता कुमारी ने नवगछिया महिला थाने में पति संजीव सहनी, देवर सुमन सहनी और सास मनोरमा देवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने कहा है कि उसकी शादी 2019 में संजीव सहनी से हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा। लेकिन तीन बेटियों के जन्म के बाद हालात बदल गए। पति, देवर और सास ने कहा कि तीन बेटियों की शादी कैसे होगी, इसके लिए अपने मायके से 2 लाख रुपए लेकर आओ। जब मैंने मां को यह बात बताई तो उसने कहा कि हम गरीब हैं, इतने पैसे कहां से लाएंगे।
इसके बाद 15 अगस्त 2024 को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। मैं मायके आ गई। लेकिन ससुर झाबो चौधरी और सास मायके आकर धमकी देने लगे। कहा कि, जो मांग रहे हैं, वह दे दो, नहीं तो संजीव की दूसरी शादी करा देंगे। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। महिला थाना प्रभारी रीता कुमारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आये की कार्रवाई की जा रही है।