नवगछिया : आसूचना संकलन के आधार पर ALTF टीम द्वारा की गई छापामारी में नवगछिया थानांतर्गत नोनियापट्टी से कुल-30 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।