नवगछिया तेतरी से भागलपुर जीरोमाइल तक एनएच 131बी को फोरलेन किया जाना है। फोरलेन का काम दो हिस्सों में किया जाना है। शुक्रवार को डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी के लिए वित्तीय बिड खोल दी गई। जिसमें दो एजेंसियों ने टेंडर डाला था। जिसमें गुरुग्राम की एजेंसी ने सबसे कम में डीपीआर बनाने की बोली लगाई है। फाइल को अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। जिसकी मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर बनाने का टेंडर दे दिया जाएगा।
भागलपुर जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड तक 800 मीटर, जाह्नवी चौक से नवगछिया तेतरी चौक तक 9 किमी की डीपीआर तैयार कराई जाएगी। इसी के साथ भागलपुर जीरोमाइल से चौधरीडीह तक भी पांच किमी के लिए डीपीआर बनाई जाएगी। जिसमें तेतरी से जाह्नवी चौक और अप्रोच रोड से जीरोमाइल तक फोरलेन किया जाना है।
चौधरीडीह तक एनएच 131बी के एक्सटेंशन होना है। सड़क को फोरलेन करने के लिए वीकेएस कंसल्टेंसी गुरुग्राम और प्लानिंग एंड इंफ्रा डेवलेपमेंट कंसल्टेंसी नोएडा ने तकनीकी बिड में हिस्सा लिया था। एलिजिबिलिटी अप्रूवल के बाद वित्तीय बिड खोला गया।