
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के बड़ी मस्जिद के पास उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ जद्दु साह के मकान में छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि बांका के बौसी हसडिहा मोड़ के पास राजीव साह का टाटा 407 में चावल की बोरी में छिपाकर 102 कार्टुन में 914 लीटर शराब बरामद के बाद पुछताछ में कई लोगों का नाम सामने आया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिला उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने आश्य की जानकारी देते हुए बताया कि राजीव साह शराब की तस्करी करता है.जिसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम के साथ पुलिस ने छापेमारी की लेकिन उसके आवास से कुछ नहीं मिला.वहां से लौटते समय परबत्ता थाना क्षेत्र के तेतरी पकड़ा गांव मेऔ बिट्टू कुमार के बारे में गुप्त सूचना दिया गया था कि यहां देसी शराब बनाता है और विदेशी शराब की बिक्री भी करता है.
इसलिए टीम के साथ छापेमारी किया गया तो बिट्टू के घर के बाहर ग्यारह बोतल विदेशी शराब जिसमें मेकडवेल नंबर वन, इम्पीरियल ब्लू के साथ साथ पचास लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया. गिरफ्तार बिट्टू कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.