
नवगछिया : तेतरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में 17 नवंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। इसकी तैयारी को लेकर रविवार को संगठन के सदस्यों ने बैठक की। कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने, धन संग्रह करने और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक का संचालन कार्यक्रम के संयोजक अनुज चौरसिया ने किया। उन्होंने बताया कि इच्छुक वर-वधू मात्र 11 रुपए में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सारी व्यवस्था संगठन करेगा। साथ ही वर-वधू को उपाहार भी दिया जाएगा। निर्णय लिया गया कि नवगछिया के अलग क्षेत्र के लिए टीम बनाकर सोमवार से धन संग्रह किया जाएगा।
बबलू चौधरी ने समाज के सभी लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की। धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार ने किया। बैठक में विनोद मंडल, पारस साहू, मुकेश राय, आशीष मंडल, मितेश रंजन, अर्जन कुमार, प्रिंस प्रभु, सोनू जायसवाल, कन्हैया कुमार, अनय कुमार, नवीन कुशवाहा, संतोष महतो, प्रभाकर, संजय आदि मौजूद थे।