नवगछिया – थाना क्षेत्र के तेतरी गांव से नौंवी कक्षा की एक छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता है. परिजनों ने मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करायी है.
परिजनों ने कहा कि छात्रा 29 जनवरी को तेतरी पकड़ा उच्च विद्यालय पढ़ने गयी थी लेकिन आज तक वह वापस नहीं लौटी है. परिजनों को छात्रा का अपहरण कर लिये जाने की आशंका है.