बिहपुर : प्रखण्ड के औलियाबाद गाँव में संचालित निःशुल्क सामाजिक शिक्षण संस्थान ‘ एलक्युसी स्वतंत्र शिक्षालय केंद्र ‘ के तृतीय स्थापना वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में महाप्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर को किया गया है। परीक्षा नियंत्रक मधुसूदन कुमार ने कहा की वर्ग तृतीय से बारहवीं एवं प्रतियोगी वर्ग के सैकड़ो छात्र – छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया ।
प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने कहा की परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए गाँव के दो विद्यालयों 10+2 औलियाबाद और मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया था ।
मुखिया उषा निषाद ने कहा की इस परीक्षा का परिणाम 8 नवम्बर को वर्षगाँठ समारोह कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक पुस्तकालय सह पंचायत कलामंच औलियाबाद के प्रांगण में घोषित किया जाएगा। परीक्षा को सफल बनाने में निरीक्षक प्रदीप कुमार, टिंकु कुमार एवं गुलशन कुमार कुमार मौजूद रहे।