NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : तुषार शेखर बने प्रशासनिक अधिकारी.. गांव में जश्न का माहौल

नवगछिया : सैदपुर गांव के तुषार शेखर ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में 83वीं रैंक हासिल कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि के साथ वे अब झारखंड के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

तुषार शिक्षा जगत में सम्मानित नाम रहे प्रोफेसर सच्चितानंद सिंह के पौत्र हैं। उनके पिता डॉ. चंद्रशेखर सिंह एसपी कॉलेज, दुमका में कार्यरत हैं। माता नीलू सिंह एक शिक्षित गृहिणी हैं। वर्तमान में तुषार का परिवार दुमका के एलआईसी कॉलोनी में रहता है।

तुषार ने अपनी मजबूत शिक्षा और निरंतर परिश्रम से जेपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि से यह साबित होता है कि समर्पण और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

सफलता की खबर पहुंचते ही सैदपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांववासियों ने मिठाइयां बांटीं और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। लोगों ने तुषार के घर जाकर उनका सम्मान किया। बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और युवाओं ने उन्हें अपना आदर्श बताया।

गांव के लोगों का कहना है कि तुषार की यह सफलता पूरे गांव के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने साबित कर दिया है कि छोटे गांवों से भी बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।

तुषार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा, “मेरी इस यात्रा में कई कठिनाइयां आईं। परिवार का संबल और गुरुजनों का मार्गदर्शन हमेशा मेरे साथ रहा। आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता से कोई भी सफलता दूर नहीं रहती।”

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है