नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के साहू परबत्ता स्थित एकलव्य केंद्र में तीन जुलाई से तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसमें खिलाड़ियों की उम्र 12 से 14 वर्ष रखी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को साहू परबत्ता उच्च विद्यालय खेल मैदान में आकर अपना टेस्ट देना होगा। चयन प्रतियोगिता के पूर्व मंगलवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से प्रभारी पदाधिकार चंदन कुमार सिंह छात्रावास, खेल मैदान सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखने के लिए मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि यहां पर प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसके लिए 30 खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण केंद्र के तहत किया जाएगा। तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए मुख्य रूप से अभी यहां पर चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसमें 30 छात्रों का चयन होना है।