नवगछिया । खरीक थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास शनिवार सुबह करीब तीन बजे गश्ती पदाधिकारी पीएसआई सौरभ कुमार सिंह ने देशी कट्टा और चार गोली के साथ तीन शातिर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के विनोवा गांव निवासी गुरुदेव कुमार, सुखराज कुमार और जयकांत कुमार शामिल हैं। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घूम रहे थे।

नवादा मोड़ के पास पुलिस की गाड़ी को देख बाइक सवार भागने लगे। तीनों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से कट्टा और चार गोली बरामद हुई।

तीनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गुरुदेव का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है और वह हत्या और आर्म्स एक्ट के आरोप में जेल भी जा चुका है। शेष दोनों गिरफ्तार शातिर का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।