
गोपालपुर : प्रखंड के पुरानी तिरासी गांव में आयोजित 11 दिवसीय शतचंडी यज्ञ और श्रीराम कथा के दौरान रविवार को काशी से आये कथावाचक श्रवण शास्त्री ने कहा कि मानव को भक्ति मार्ग पर चलना चाहिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भगवान की भक्ति से बढ़कर कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने से समाज में समरसता आएगी। उच्च आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने के कारण श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। पिता के वचन को पालन करने के लिए प्रभु राम ने राजपाट छोड़ चौदह वर्षों के लिए वनवास चल गए थे।
कलयुग में मामूली संपत्ति के लिए भाई-भाई में विवाद हो रहा है। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।