
नवगछिया : गोपालपुर इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर अतिक्रमण कर रह रहे गंगा के कटाव से विस्थापित बिंद टोली के दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा सोमवार को चला. स्पर आठ व नौ पर रह रहे दो दर्जन से अधिक लोगों को कई बार सीओ ने स्वेच्छा से तटबंध खाली करने का नोटिस दिया था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कई बार ध्वनि विस्तारक यंत्र से तटबंध खाली करने की सूचना प्रसारित की गयी थी. डीएम भागलपुर के निर्देश पर नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने दो दर्जन से अधिक लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया था. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तटबंध पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों के कारण कटाव निरोधी कार्य करने में परेशानी होती है.
तटबंध की दोनों और घर बना कर रहने से बोल्डर लदे हाइवा के दिन रात चलने से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है.तटबंध खाली होना जरूरी है. सोमवार को गोपालपुर के सीओ रौशन कुमार ने गोपालपुर पुलिस के सहयोग से तटबंध को अतिक्रमण मुक्त करा दिया.