नवगछिया । इस्माईलपुर और बिंदटोली के बीच गंगा नदी के पानी के दबाव के कारण तटबंध टूट जाने के बाद इलाके में चारों ओर पानी ही पानी है। कई पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोग घरों की छतों पर रह रहे हैं। वहीं सैकड़ों परिवार विद्यालयों में चल रहे शिविर में रह रहे हैं।

कटाव के बाद जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव के दोनों तरफ एनसी डालकर कटाव से सुरक्षित कर लिया गया है। विभाग तटबंध की मरम्मत करने के लिए और पानी कम होने का इंतजार कर रहा है, हालांकि गंगा का पानी तेजी से घट रहा है। जल संसाधन विभाग की टीम अभी भी कैंप कर रही है और जहां-जहां कटाव हो रहा है, वहां फ्लड फाइटिंग का काम किया जा रहा है।

 

कोसी पार कदवा ठाकुरजी कचहरी टोला में ग्रामीणों की ओर से लगातार कटाव निरोधी कार्य किए जाने की मांग जल संसाधन विभाग से की जा रही है।