खरीक। पंचायत शिक्षक नियोजन का प्रखंड के ढोड़िया-दादपुर एवं खैरपुर पंचायत में प्रकाशित मेधा सूची में गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर राघोपुर के शंकरपुर निवासी पीड़ित अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार मंडल ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। जिसमें कहा है कि मेरा कुल प्राप्तांक 61•92 % है।

किन्तु, ढोड़िया-दादपुर पंचायत द्वारा जारी वर्ग 1-5 के शिक्षक नियोजन मेधा सूची में मेरा प्राप्तांक 55•63% अंकित किया गया है, जो गलत है। खैरपुर पंचायत द्वारा जारी मेधा सूची में मेरा नाम ही नहीं है। जबकि मैंने इस पंचायत में आवेदन जमा किया था। जिसका प्राप्त रसीद क्रमांक 06 दिनांक 26 सितम्बर 2019 है। वहीं पीड़ित शिक्षक ने इस दिशा में आवश्यक पहल करते हुए डीपीओ से न्याय दिलाने की मांग की है।