
नवगछिया। अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी बनने के बाद सोमवार को डॉ वरुण कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से मिलकर अस्पताल के बेहतरी कार्य पर चर्चा की। मौके पर डॉ. बुचकुन दास सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उपाधीक्षक डॉ. वरुण कुमार ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के मंतव्य लेकर अस्पताल की बेहतरी के लिए उसके जरूरतों के प्रति कार्य किए जाएंगे। अस्पताल में आने वाले हर मरीज का समुचित देखभाल किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने को लेकर कहा कि इसके लिए वे हर एक पंचायत क्षेत्र का दौरा कर वहां के स्वास्थ्यकर्मियों से समस्याओं की जानकारी लेकर उनकी कमियों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। ताकि ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकें।