
नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच, शाखा ने “डॉक्टर्स डे” और “चार्टर्ड अकाउंटेंट डे” के उपलक्ष्य में उन चिकित्सकों का यथेष्ठ सम्मान किया, जो निरंतर सेवा में तत्पर रहते हैं और देश की अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। इस समारोह में नवगछिया नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. बी पी सिंह, डॉ. ए के केजरीवाल, डॉ. बी एल चौधरी, डॉ. सोमन झा, डॉ. बी पी चौधरी, डॉ. बीना गुप्ता, डॉ. बादल चौधरी, डॉ. आर सी राय, डॉ. अरुण राय, डॉ. करण राज, डॉ. सौम्या चौधरी, डॉ. सुप्रियाम झा, डॉ. मुकेश कुमार, और डॉ. संदीप गुप्ता को मोमेंटो और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान नवगछिया नगर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रतीक खेमका, नवीन केजरीवाल, श्रृति रूंगटा, और राज चिरानिया को भी अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सराहा गया। सभी ने मंच के कार्यों की प्रशंसा की और हर प्रकार से सहायता का आश्वासन दिया।
समारोह में मंच के अध्यक्ष चेतन मुनका, सचिव दीपक मावंडिया, उप सचिव विवेक वर्मा, आयुष खेमका, उप कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादुका, उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग, और पूर्व अध्यक्ष सुभाषचंद्र वर्मा भी उपस्थित थे।