
नवगछिया : मध्य विद्यालय तेलघी (बालक) में डिस्लेक्सिया से बचाव को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई। जो विद्यालय से चलकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। शनिवार को रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर बीआरपी ऋषिकेश कुमार ने कहा कि डिस्लेक्सिया विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता का एक प्रकार है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!डिस्लेक्सिया एक प्रकार की अधिगम अक्षमता भी है। इसमें बुद्धि संबंधी याद रखने में कठिनाई, वर्तनी में कठिनाई या सोचने और समझने में कठिनाई, विकास से संबंधित बच्चे का देर से बोलना शुरू करना या सीखने की कम क्षमता होना भी आम है।
पढ़ने में विलंबता, बोलने में कठिनाई या सिरदर्द होना भी इसका प्रारंभिक लक्षण है। इस अदृश्य दिव्यांगता के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। ताकि सामुदायिक स्तर पर लोग जागरूक हो सके और शुरूआती दौर में ही बीमारी की पहचान कर सके।