
नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज गांव की ट्रिपल तलाक पीड़िता तैयवा खातून पर अब आरोपी पक्षों द्वारा केस उठाने और हलाला करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. दूसरी तरफ पीड़िता का कोई सुनने वाला नहीं है. इन दिनों पीड़िता थानों और विभन्न पुलिस कार्यालयों की चक्कर काट रही है. मालूम हो कि ट्रिपल तलाक मिलने के बाद पीड़िता ने खरीक थाने में दो मई को प्राथमीकि दर्ज करायी लेकिन करीब तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं होने से आरोपी पक्षों का मन बढ़ गया और अब वे लोग पीड़िता पर हलाला करने का दबाव डाल रहे हैं अन्यथा तरह तरह की धमकी दी जा रही है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!क्या है मामला
पीड़िता का कहना है कि 21 सितंबर 2017 को उसकी शादी गांव के ही असूद अंसारी के पुत्र अहद अंसारी के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालवालों द्वारा दहेज लाने के लिए बाध्य किया जाना लगा. पिता की जितनी हैसियत थी दिया भी लेकिन इस बीच पीड़िता के पिता की मौत हो गयी. इसके बाद उसे दहेज लाने के लिए बाध्य किया जाने लगा और तरह तरह की प्राताड़ना दी जाने लगी. एक मई 2020 को उसे 50 हजार रूपये लाने को बाध्य किया जा रहा था. विरोध किया तो उसे लोहे की छड़ से पीटा गया और उसे ट्रिपल तलाक दे दिया गया. जब उसके घर वालों को इस बात की जानकारी मिली वे लोग उसे मायके लेकर गये. और दो मई 2020 को उसने खरीक थाने में पति समेत ससुराल वालों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद अब तक पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. इस बीच उसके ससुराल वालों द्वारा पति के चाचा से हलाला करने को कहा गया अन्यथा किसी केस में फंसा देने की बात कही गयी. इन दिनों उस पर हलाला करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. अगर पुलिस एक्टिव रहती तो आरोपियों का हौसला न बढ़ता.
कहां फंसा है मामला
खरीक के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि पीड़िता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसंधानकर्ता अनि विजय शंकर मिश्र हैं. पिछले दिनों ही उनका स्थानांतरण हो गया है. उन्होंने बत तक उनके पास जो भी मामले हैं उसका चार्ज नहीं किया गया है. इसलिए पुलिस इस मामले में तत्कालिक रूप से कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है.
नवगछिया एसपी ने कहा
नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्रम ने कहा कि मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जायेगी. पीड़िता के साथ यही गलत हुआ है तो निश्चित रूप से आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी.