नवगछिया : एनएच-31 के बगड़ी चौक स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे ट्रक ने बाइक सवार बैंक कर्मचारी को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार एवं जेएसआई धर्मेन्द्र कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतक की पहचान भवानीपुर थाना के शाहपुर चौहद्दी निवासी कृष्ण कुमार दास (24), पिता प्रमोद दास के रूप में हुई। कृष्ण भागलपुर के नाथनगर में बंधन बैंक में कार्यरत थे। शुक्रवार को वह अपने घर से बाइक से नाथनगर आ रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।