नवगछिया: भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा चौक एनएच पर रविवार की दोपहर खगड़िया की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को नवगछिया की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्री में से पुत्री मोना कुमारी (10) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता रामशरण यादव (38) गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से घायल पिता को नारायणपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के कारण उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी सुमित यादव ने बताया कि ट्रक बच्ची के शरीर पर चढ़ गया था।













