खरीक : थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर रविवार की देर रात खरीक बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स एंड सन्स की दुकान में हुई बड़ी चोरी की घटना के मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। यह प्राथमिकी ज्वेलरी दुकान के संचालक सचिन पोद्दार के लिखित बयान पर दर्ज हुई,

जिसमें दुकानदार ने घटना के दौरान 30 किलो चांदी, 250 ग्राम सोना, 200 ग्राम रिपेयरिंग किए गए सोने का सामान, आठ लाख रुपये नगद और आठ लाख रुपये के ऑर्डर यानी कुल 16 लाख रुपये चोरी होने की बात कही। वहीं, पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बिल का आकलन करने के बाद चोरी हुई सामग्री की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।