
नवगछिया :स्पर संख्या सात और आठ के बीच लगभग 125 मीटर में ध्वस्त तटबंध के रि-स्टोर का कार्य त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। हालांकि कार्य की गति धीमी होने की बात ग्रामीणों द्वारा बतायी जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मात्र चार से पांच प्रतिशत काम ही हो पाया है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को दिनरात हाईवा की संख्या बढ़ाकर मिट्टी भराई करने का निर्देश दिया गया है। तटवर्ती गांव के लोगों का कहना है कि वर्षा होने से पूर्व काम पूरा नहीं होने पर पुन: बाढ़ और कटाव का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ेगा।
जल संसाधन विभाग द्वारा रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में बोल्डर रिवेटमेंट के ध्वस्त हुए भाग के रिस्टोरेशन कार्य की स्वीकृत मिल गई है।
यह जानकारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ईं. गौतम कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि 200 मीटर में क्षतिग्रस्त भाग का रिस्टोरेशन बोल्डर से करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संवेदक की नियुक्ति के बाद कार्य शुरु करवाया जाएगा।