नवगछिया : जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल में गंगा और कोसी में बने तटबंधों का निरीक्षण किया। राघोपुर में गंगा के बांध के निरीक्षण के दौरान वहां काम कराने वाली टीम से कार्य की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बांध की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इसलिए, गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए तेजी के साथ कार्य कराएं। ताकि हर हाल में निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण हो सके।
कार्य कराने में किसी भी प्रकार लापरवाही नहीं बरतें। जरूरत पड़े तो मजदूरों की संख्या बढ़ाएं। इस मौके पर डीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान नदी के प्रवाह को भी देखा जा रहा है। विगत कई वर्षों में नदी ने कई बार अपना मार्ग बदला है जिसे चिह्नित किया जा रहा है।
गंगा नदी के राघोपुर बांध पर 46 लाख की लागत से कार्य हो रहा है। वहीं, मौके पर मौजूद उप प्रमुख मजहरूल हक ने जिलाधिकारी से नदी की धारा दक्षिण की ओर मोड़ने के लिए आवश्यक पहल की मांग की। इधर इस्माइलपुर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने सैदपुर वीर नगर गांव के समीप चल रहे कार्यों की जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों को पूरा सहयोग करने का बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी या विभाग के लोग कार्य तो करते हैं लेकिन स्थानीय लोग इसमें सहयोग दें जिससे कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। गंगा नदी में किस तरह से कटाव हो रहा है और इसका स्थाई निदान कैसे हो इस पर विशेष तौर पर चर्चा की जाए। एक से लेकर के 9 स्पर तक के बीच में कार्यों को लेकर जल संसाधन विभाग के अभियंता से डीएम ने जानकारी ली। बताया गया कि 30 जून तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
वहीं स्थानीय प्रमुख प्रतिनिधि निकेत बिहारी अधिवक्ता मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष बांध 6 एन के समीप कट गया था, इसलिए चैनल या नदी का ट्रेडिंग जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा की इस्माईलपुर-बिचोली और राघोपुर की स्थिति गंभीर है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि हम लोगों ने तटबंध निर्माण को लेकर नोज संख्या 9 से लेकर कुर्सेला कोसी नदी पुल तक लगभग 10 किलोमीटर लंबा तटबंध बनाने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को दिया है।
अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यहां पर इसका निर्माण कराया जाएगा। वहीं इस के साथ-साथ मदरौनी कोसी नदी में भी जो तटबंध टूटा हुआ है उसको भी बनाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है जो जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बीडीओ एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए की बहत्तरा बांध अगर बनने योग्य हो तो उसे बनाया जाए। इस दौरान नवगछिया के एसपी पूरण झा, एसडीपीओ ओमप्रकाश और बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के अधिकारी भी साथ थे।