
भागलपुर : त्योहार के नजदीक आते ही न सिर्फ चोरी बल्कि छिनतई की भी घटनाएं बढ़ गई हैं। मंगलवार को तिलकामांझी थाना क्षेत्र में नवगछिया की जिप सदस्य और भाजपा के एक बड़े नेता की रिश्तेदार से चेन छिनतई की घटना हुई। घटना दोपहर दो बजे की है। बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन छीना और फरार हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!घटना में वे जख्मी भी हो गई। चेन छिनतई की घटना को लेकर जिप सदस्य ने तिलकामांझी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। घटना की सूचना पर पूर्व जिप अध्यक्ष टुनटुन साह भी तिलकामांझी थाना पहुंचे।
तनिष्क शोरूम से निकलने के बाद गाड़ी का इंतजार कर रही थी, तभी घटना
घटना को लेकर जिप सदस्य ने पुलिस को बताया है कि वे जवारीपुर रोड स्थित तनिष्क शोरूम आई थी। वहां से निकलने के बाद उन्होंने चालक को कॉल कर चार पहिया वाहन लेकर आने को कहा। उनका कहना है कि लगभग 10 मिनट तक वे वहां पर खड़ी रहीं। उसी दौरान तिलकामांझी चौक की तरफ से बाइक सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे और पीछे बैठे शख्स ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और दोनों जीरोमाइल की तरफ तेजी से भाग निकले। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शोरूम का सीसीटीवी खंगाला जिसमें दोनों बदमाश भागते दिख रहे हैं।
पल्सर बाइक पर सवार थे, एक ने हेलमेट और दूसरे ने गमछे से चेहर ढका था
पीड़िता जिप सदस्य ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार में चालक ने हेलमेट पहना हुआ था जबकि उसके पीछे बैठे बदमाश ने गमछा से अपना चेहरा ढका हुआ था। वे दोनों काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। जबतक वह कुछ समझ पाती तबतक उन्होंने गले से चेन तोड़कर छीन लिया। उसी दौरान उनके गले में जख्म भी हो गया। घटना में इस्तेमाल बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से भी बदमाश तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।