
नवगछिया : जया सिद्धि योग में 11 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जायेगी। गृहस्थ 11 व वैष्णव संप्रदाय के लोग 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। इस बार दोनों ही दिन अर्द्धरात्रि में रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं है जिसके कारण अष्टमी तिथि की ही प्रधानता दी जाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बाबा जगतपति महादेव मंदिर के पंडित दयानंद पाण्डेय ने बताया कि 11 अगस्त को प्रात: 6.17 बजे अष्टमी प्रवेश करेगा जो 12 अगस्त को प्रात: आठ बजे तक रहेगा। रात 12 बजे पूजन किया जायेगा।
बजरंगवाली मंदिर के पंडित श्रीराम पाठक ने बताया कि जया सिद्धि योग पड़ने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है। संतान प्राप्ति के लिए इस दिन महिलाओं को व्रत अवश्य करना चाहिए। मंदिर में रात्रि 12 बजे भगवान के जन्म के गीत गाये जायेंगे।
बरारी में तीन दिवसीय उत्सव का होगा आयोजन
बरारी के पुरानी ड्योढ़ी स्थित कन्हैया मंदिर में तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन होगा। 24 घंटे का अखंड अष्टयाम किया जाएगा। व्यवस्थापक गोपाल दत्त ठाकुर ने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव में 11 को अधिवास, 12 अगस्त को श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव और इसी दिन सुबह 10.00 बजे से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा। जबकि विसर्जन 13 अगस्त को होगा।