नवगछिया :  बिहपुर प्रखंड अंतर्गत विक्रमपुर के वार्ड नंबर आठ में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई। वहीं दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज को लेकर आवेदन दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विक्रमपुर निवासी सरिता देवी ने आवेदन में गांव के ही ओमप्रकाश और दिलीप पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। बताया कि मनोज पोद्दार मेरे घर के सामने पौधे से फूल तोड़ रहा था।

जब मैं मना की तो मारपीट करने लगा। मेरा बेटा अभिनंदन और कुंदन वहां आया। जिसमें दोनों का सिर फट गया। बेटे को बिहपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से अभिनंदन को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।