बिहपुर । बिहपुर प्रखंड के नरकटिया जमींदारी गंगा तटबंध पर गुरुवार को बचाव कार्य जारी रहा। इधर जल संसाधन विभाग नवगछिया के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग यहां मौसम समेत सारी बातों को ध्यान में रखते हुए सतर्क व सजग है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं तटबंध की स्थिति पर डीएम,नवगछिया एसडीओ व जल संसाधन विभाग कटिहार के मुख्य अभियंता भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। इधर तटबंध पर विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, सहायक अभियंता समेत जेई कविरंजन व मंतोष कुमार आदि बचाव कार्य को मानीटिरींग करा रहे हैं।

वहीं सोनवर्षा के मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड व ग्रामीण अजय उर्फ लाली कुंवर ने बताया कि गंगा के जलस्तर मामूली गिरावट जारी है। इधर तटबंध के समीपवर्ती गांव नरकटिया व सोनवर्षा के ग्रामीणों ने कहा कि तटबंध की सुरक्षा को लेकर सजगता व सर्तकता घटते जलस्तर के कारण और भी जरूरी है।