नवगछिया।  नवगछिया के महदत्तपुर निवासी युवा मंजूषा कलाकार अश्विनी आनंद का चयन बिहार के छात्र-छात्राओं को मंजूषा पेंटिंग के प्रशिक्षण देने के लिए मुख्य कलाकार के रूप में किया गया।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार ललित कला अकादमी, पटना के संयुक्त तत्वाधान में कार्टून प्रशिक्षण, मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, मंडला पेंटिंग और टेराकोटा का परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर, भारतीय नृत्य कला मंदिर, फ्रेजर रोड, पटना में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में अश्विनी का चयन बाल दिवस के अवसर पर भागलपुर की पहचान मंजूषा पेंटिंग के मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर हुआ है। हाल ही में अश्विनी ने राष्ट्रीय प्रदर्शनी कालिदास संस्कृत अकादमी मध्यप्रदेश सहित अन्य जगहों पर अपनी प्रदर्शनी भी लगाई थी।