नवगछिया : चापर दियारा में युवती की हत्या मामले में उसके भाई का कहना है कि उसकी बहन के लापता होने के 80 घंटे तक मोबाइल चालू रहा। इस दौरान नौ बार हमलोग थाने गए, लेकिन इसे गंभीरतापूर्वक नहीं लिया गया। इधर, गुरुवार को राजद नवगछिया के प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसमें शैलेश कुमार, बिहपुर के राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम, संजय मंडल, महेश फौजी, बिहपुर जिला परिषद सदस्य मोइन राईन और तनवीर बाबा थे। राजद नेताओं ने मृतक छात्रा के परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। राजद नेता शैलेश कुमार और संजय मंडल ने कहा, घटना बेहद दुखद है।

प्रशासन और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। गौतम और महेश ने कहा कि स्थिति ऐसी कि जनप्रतिनिधि ही महिलाओं के सामने गंदा गाना गाते हैं, ऐसे में मनचलों का मनोबल बढ़ता है।