नवगछिया में बुधवार से शुरू होने वाले छह दिवसीय मंजूषा समर कैंप का आयोजन मंजूषा प्रशिक्षण केंद्र, नवगछिया विकास समिति और बिहुला विषहरी पूजा समिति की देखरेख में बाल भारती विद्यालय में किया गया। इस समर कैंप का औपचारिक उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, विद्यालय सचिव अभय मनुका, समाजसेवी नरेश केडिया, भगवती पंसारी और राष्ट्रीय कलाकार अश्विनी आनंद ने मिलकर किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत और समृद्धि के बारे में जानकारी हासिल होगी, जिससे बच्चों का मानसिक विकास भी होगा। अभय मनुका ने बताया कि मंजूषा पेंटिंग की मूल प्रेरणा स्रोत बिहुला नवगछिया की बेटी थीं, जो हमारे लिए गर्व की बात है। मंजूषा पेंटिंग की पहचान न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी है, जो यह दर्शाता है कि नवगछिया और अंग क्षेत्र का ऐतिहासिक महत्व रहा है। भगवती पंसारी ने कहा कि समर कैंप के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। सुरेश केडिया ने बताया कि मंजूषा पेंटिंग नारी सशक्तिकरण का एक उदाहरण है और इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है। अश्विनी आनंद ने बताया कि सरकार मंजूषा पेंटिंग को प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन स्थानीय कलाकारों को सक्रिय रहना चाहिए।

इस कैंप में पचास बच्चों को मंजूषा पेंटिंग का प्रशिक्षण राष्ट्रीय कलाकार अश्विनी आनंद और खुशी श्री द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान अधिवक्ता अनीष यादव, श्रीओम सिंह और रंजीत झा सहायता कर रहे हैं। इसके अलावा, इस समर कैंप में बच्चों के बौद्धिक विकास पर भी चर्चा की गई। यह समर कैंप सोमवार तक जारी रहेगा।