नवगछिया : छड़ लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इससे वाहन के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना रंगरा थाना क्षेत्र के डुमरिया-तिनटंगा दियारा ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे डुमरिया और कालूचक गांव के बीच की है। मरने वाले की पहचान कालूचक गांव निवासी संजय दास (30), पिता बौकू हरिजन के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना चालक के परिजन और पुलिस को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। कुछ देर बार रंगरा थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और प​रिजनों तथा वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सामने एक अन्य वाहन आ रहा था, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और वह गड्ढे में पलट गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भिजवा दिया। चालक संजय दास गोपालपुर प्रखंड की डुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह का ट्रैक्टर चलाता था। वह कालूचक से ट्रैक्टर पर छड़ लोड कर चपरघट गांव ले जा रहा था इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। उसका दूसरा भाई ललन दास भी मुखिया का एक अन्य वाहन चलाता है।

सड़क किनारे खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि गड्ढे में ट्रैक्टर पलटने के बाद आसपास मौजूद लोग अपने-अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। किसी ने चालक को बचाने की कोशिश नहीं की। हमलोग जब तक वहां पहुंचे, तब तक उसने दम तोड़ दिया था। संजय दास की शादी तीन साल पहले हुई थी। उसे कोई संतान नहीं है। उसकी मौत के बाद पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, हादसे की सूचना पर वाहन मालिक सह मुखिया मानकेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और चालक के परिजनों को आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया।