बिहपुर । प्रखंड अंतर्गत चार दिवसीय छठ पर्व त्योहार को लेकर हिंदू -मुस्लिम समुदाय के लोग स्वच्छता का पूरी तरह से पालन करते हुए नजर आए और पूरी नियम निष्ठा से पूजन सामग्री प्रखंड के सब्जी मंडी में बस पूजन का सामग्री बेचते नजर आ रहे थे।
बिहपुर, झंडापुर, बभनगामा, लत्तीपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग दीपावली के बाद ही मांस-मछली बेचना छोड़ दिया है। जिससे छठ पूजन सामग्रियों को पूरी नियम-निष्ठा के साथ बेचते नजर आए।