नवगछिया : लोक आस्था के महापर्व के अवसर पर एसपी ने छठ घाट पर सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि संबंधित घाट के निर्धारित स्थल पर ही वाहन पार्क करे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर्मियों के निर्देशों का अनुपालन एवं सहयोग करें।
पैदल छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को सड़क पार करते समय वाहन को रोककर सड़क पार करवाये। छठ घाट पर किसी भी तरह की आतिशबाजी या पटाखा का इस्तेमाल न करें, घाटों पर लगे बैरिकैंडिग या खतरे के निशान से बाहर न जाएं।
घाट पर जेवरात, गहने एवं समान आदि का प्रयोग करने से बचें। छोटे बच्चों के पॉकेट में नाम, पता और मोबाइल नंबर अवश्य लिखकर दे दें, छठ घाट पर लगे बिजली के तारों से सावधान रहें। किसी भी आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत डायल 112 या कंट्रोल रूम नंबर 06421 22 2220 पर संपर्क करें।