राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही मंगलवार से बिहार में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक प्रसाद ने बताया कि अधिकतर जिले में 10 चरणों में चुनाव होंगे, वैसे पूरा चुनाव 11 चरणों में होगा। पंचायत चुनाव EVM से होगा।

आचार संहिता का पालन पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं के अलावा सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों को भी करना होगा। हर चरण की वोटिंग के एक दिन बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि वोटिंग के 48 घंटों बाद ही यह पता चल जाएगा कि किस गांव से कौन मुखिया बना है।

किस प्रखंड में कब होगा चुनाव ,आइए जानते हैं…

भागलुपर में पहले चरण में नहीं होगा चुनाव

दूसरे चरण में जगदीशपुर, तीसरे चरण में सन्हौला, चौथे चरण में शाहकुंड, पांचवें चरण में नारायणपुर, बिहपुर, छठे चरण में खरीक व नवगछिया, सातवें चरण में रंगरा चौक व गोराडीह, आठवें चरण में सबौर में चुनाव होगा। यहां नौवें और दसवें चरण में चुनाव नहीं होगा। 11वें चरण में गोपालपुर और सुल्तानगंज में चुनाव होगा।

Whatsapp group Join