
खरीक | खरीक बाजार में ज्वेलरी की दुकान में हुई भीषण चोरी मामले का शीघ्र सफल उदभेदन में नवगछिया एसपी पूरण झा ने आमजनों से भी सहयोग करने का अपील किया है। उन्होंने कहा कि चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों की पहचान करने वालों को नवगछिया पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!साथ ही पहचान करने वालों का नाम व पहचान भी गुप्त रखा जाएगा। वहीं, एसपी ने बताया कि जो भी व्यक्ति सूचना देना चाहते हैं, वह खरीक थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9931455160 पर गुप्त सूचना दे सकते हैं। घटना के जल्द खुलासे के लिए नवगछिया एसपी पूरण झा ने बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह के अलावा जिले के कई थानेदारों को जांच टीम में शामिल किया है।
जिसमें खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष शंभु पासवान, नवगछिया टाउन थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह समेत कई थाना के थानेदार भी शामिल है। मंगलवार को सभी थानाध्यक्ष खरीक पहुंचे व बारीकी से जांच की। हालांकि अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।