नवगछिया।  खरीक थाने को सूचना मिली कि ग्राम अठगामा में एक व्यक्ति चोराई गई मोटरसाइकिल को बेचने की कोशिश कर रहा है। इस सूचना के अध्ययन और आवश्यक कार्रवाई के लिए, खरीक थाने की टीम ग्राम अठगामा पहुँची। जैसे ही पुलिस की गाड़ी को देखा गया, मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 ए एक्स 4347 पर सवार एक व्यक्ति भागने लगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस बल की सहायता से उसे पकड़ा गया और जब उससे पूछताछ की गई और वाहन के कागजात मांगे गए, तो उसने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। इस वाहन को विधिवत् रूप से जप्त किया गया, और गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोचाही निवासी छतीश कुमार, जो नवीन कुमार मंडल के पुत्र हैं, को गिरफ्तार किया गया।

 इस घटना पर खरीक थाने में मामला संख्या 167/25, धारा- 317 (4)/317 (5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया, और गिरफ्तार अभियुक्त छतीश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त मोटरसाइकिल के संबंध में बरारी थाने (भागलपुर) में चोरी का मामला पहले से दर्ज है।