NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : चोरहर कोसी नदी में डूबने से किशोर की मौत

नवगछिया:  खरीक प्रखंड के चोरहर कोसी घाट में शनिवार की शाम के समय नहाने गए राजकुमार मेहता का 10 वर्षीय पुत्र सिट्टू कुमार नदी में डूब गया। घटना के बाद लोगों की चीख पुकार के बाद काफी लोग नदी किनारे इकट्ठे हो गए।

स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से नदी में डूबे किशोर की बरामदगी के लिए काफी प्रयास किया गया। किन्तु, सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद रविवार को नवगछिया नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा दलबल और एसडीआरएफ टीम के साथ चोरहर कोसी घाट पहुंचे।

जहां नदी में डूबे किशोर की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद घटना के करीब 18 घंटे बाद रविवार की दोपहर दो बजे कोसी नदी के ही सिंहकुंड घाट के पास किशोर का शव बरामद हुआ।

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है